भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 10 नवंबर को खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में एक बार फिर से भारत के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर कोएट्जी का शिकार बन गए और लगातार दूसरा फेलियर इस सीरीज में अभिषेक शर्मा का हो गया है। क्योंकि पहले T20 मुकाबले में भी अभिषेक शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
10 मैचों की 9 पारियों में अब तक 8 बार फेल हुए हैं अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 10 T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान एक शतक की बदौलत अभिषेक शर्मा सिर्फ 170 रन बना सके हैं इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 18.88 का है। अभिषेक शर्मा ने अपने T20 करियर की शुरुआत शून्य से की थी। उसके बाद दूसरी पारी में ही उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। लेकिन उस शतक को अगर निकाल दिया जाए तो अभिषेक शर्मा के बल्ले से सिर्फ 70 रन निकल सके हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि अब तक उनका T20 करियर बेहद खराब गुजरा है और अब वह टीम से ड्रॉप भी हो सकते हैं।
अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो लगातार उन्हें मौके तो दिए जा रहे हैं लेकिन मौके उन्हें सिर्फ तब तक ही मिलेंगे जब तक शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल भारत की T20 टीम में वापसी नहीं करते हैं। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ियों को अभी T20 सीरीज से आराम दिया गया है। जैसे ही वर्ल्ड कप करीब आएगा और इंग्लैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला होगी जायसवाल और गिल की टीम में वापसी हो जाएगी और फिर अभिषेक शर्मा को टीम से बाहर जाना पड़ेगा।