छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में धारचूला बांध टूटने से गणेशपुर गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बनी। कई घर प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ के पवन जोशी ने बताया कि हमें बाढ़ के संबंध में कल शाम को सूचना मिली। हमारी टीम भिलाई से यहां पर रात को पहुंची। बाढ़ से प्रभावित यहां पर 3 लोग थे जिन्हें हमने एसडीआरएफ के सहयोग से बचा लिया है। हमारी 36 की टीम यहां पर आई हुई है। हम 4 बोट लेकर आए हुए हैं।
धारचूला बांध टूटने से गणेशपुर गांव में बाढ़.. कई घर डूबे, 36 टीमें मौके पर
RELATED ARTICLES