फिल्म अभिनेता अमित साध ने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं गोवा से वापस न जाऊं। गोवा के बारे में जितना बोला जाए वो कम है। पर्यटकों से अपील है कि गोवा में कचरा न फैलाएं। मुझे बाइक पर देशभर में घूमना अच्छा लगता है।गोवा में बाइक फेस्टिवल हो रहा है। इससे पहले फिल्म फेस्टिवल हो चुका है।
फिल्म अभिनेता अमित साध को भाया गोवा.. पर्यटकों और लोगों से की यह अपील
RELATED ARTICLES