More
    HomeHindi NewsHaryanaपिता बोले-मनु की हार का मलाल नहीं.. ओलंपिक में पहले ही 2...

    पिता बोले-मनु की हार का मलाल नहीं.. ओलंपिक में पहले ही 2 पदक जीत चुकी

    हरियाणा की फरीदाबाद निवासी मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 के 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस पर उनके पिता राम किशन सिंह ने कहा कि ये खेल का हिस्सा है। हार-जीत होती रहती है। पदक के इतने पास जाकर पदक हासिल न कर पाना काफी दिनों तक मन में रह जाता है। लेकिन मनु के लिए अच्छी बात ये है कि मनु 2 पदक पहले ही जीत चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments