More
    HomeHindi Newsफडणवीस बोले- हत्याकांड की थ्योरी बेबुनियाद.. शरद पवार को सिर्फ सत्ता चाहिए

    फडणवीस बोले- हत्याकांड की थ्योरी बेबुनियाद.. शरद पवार को सिर्फ सत्ता चाहिए

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद और गंभीर घटना है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फडणवीस ने कहा कि जांच जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। उन्होंने कहा कि जो थ्योरी आ रही है, वह आधिकारिक नहीं है। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है। एनसीपी एसएचपी नेता शरद पवार के बयान पर उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए।

    शरद पवार बोले-शासकों के पद से हटने की भी जरूरत

    एनसीपी एसएचपी नेता शरद पवार ने एक्स पर पोस्ट करते लिए लिखा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना बेहद दुखद है। अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। शरद पवार ने कहा कि इसकी न सिर्फ जांच की जरूरत है, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर शासकों के पद से हटने की भी जरूरत है। बाबा सिद्दीकी को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

    महाराष्ट्र में होने वाले हैं चुनाव

    नवंबर तक महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह हत्याकांड एनडीए सरकार के लिए मुसीबत बन गया है, तो शिवसेना यूबीटी, शरद पवार गुट और कांग्रेस को सरकार को घेरने का अवसर की तरह है। इसलिए इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी हो रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments