Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsDelhi NewsExit Poll : राहुल के अरमानों पर फिरा पानी.. देश में एक...

Exit Poll : राहुल के अरमानों पर फिरा पानी.. देश में एक बार फिर मोदी-मोदी

आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही सभी न्यूज चैनलों के एक्जिट पोल का प्रसारण हुआ तो इंडिया गठबंधन फिर फिसड्डी साबित हुआ। गठबंधन ने दावे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन वे धरातल पर उतरते नजर नहीं आए। एक्जिट पोल की मानें तो पूरा इंडिया गठबंधन 150 के आसपास भी नहीं ठहर रहा है। ऐसे में सरकार बनाना तो बड़ी दूर की बात है। एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और 300 के पार सीटें आएंगी, लेकिन एक्जिट पोल में ऐसा होते नहीं दिख रहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार 300 से अधिक सीटें लेते दिख रहे हैं। बहरहाल ये सिर्फ कयास हैं। असली नतीजे तो 4 जून को सुबह 8 बजे से आएंगी, जिसके बाद तस्वीर साफ हो पाएगी

3 सर्वे में एनडीए 400 पार

इंडिया टीवी सीएनएक्स में एनडीए 371 से 400 सीटें लाती दिख रही है तो इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के भी इसी तरह के अनुमान हैं। न्यूज 24 चाणक्य के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिल रही हैं। ज्यादातर सर्वे में एनडीए 350 से ज्यादा सीटें लाते दिख रहा है।

राहुल का हर दांव फेल

वहीं इंडिया गठबंधन की हालत खस्ता और सभी दल मिलकर भी 150 से ज्यादा सीटें लाते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। अगर एक्जिट पोल सच साबित हुए तो कांग्रेस पर एक बार फिर लोगों ने विश्वास नहीं किया है और उसकी गारंटियों पर किसी को ऐतबार होता नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी का हर दांव फेल होता नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments