भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यह वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले का है। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं हुई थी और कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस कांफ्रेंस के लिए टेबल पर बैठे तब रोहित शर्मा ने अजीत आगरकर से जो बात की वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
मेरे को अभी सेक्रेटरी के साथ बैठना पड़ेगा रोहित शर्मा
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर का जब प्रेस कांफ्रेंस के लिए टेबल पर बैठे तब शायद रोहित शर्मा और अजीत अगरकर को यह पता नहीं था कि माइक चालू रह गया है और रोहित शर्मा अजीत आगरकर से बोलते हुए सुनाई द दे गए और थोड़ी देर में सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल होने लगा
वायरल वीडियो में रोहित अगरकर को कहते हैं, “मेरे को 1 ढेड़ घंटा बैठना पड़ेगा। फैमिली वैमिली का डिस्कस करने ये वो. सब मेरे को बोल रहे हैं।”