भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका जरूर लग गया है। अभी भी टीम इंडिया की उम्मीदें कम नहीं हुई है। क्योंकि एक ऐसा समीकरण हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा यह काम
भारतीय टीम की बात की जाए तो अभी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरा नंबर पर है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है। लेकिन अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को खेलना है तो सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को जीतना होगा। अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच हार जाती है तो फिर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की रेस से बाहर हो जाएगी।
अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच को जीत जाती है उसके बावजूद भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम पर निर्भर रहना होगा। और श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी माह में जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है उसमें यह देखना होगा कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को या तो 1-0 से हरा दे या फिर 2-0 से टेस्ट श्रृंखला में हरा दे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच जाएगी।