अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की शानदार कमाई कर रही है। दिलचस्प है कि 42वें दिन भी इस फिल्म ने डेढ़ करोड़ में कमाई की है। इसके बाद रिलीज हुई गेमचेंजर, फतेह, डाकू महाराज और संक्रांतक वस्तुनाम जैसी फि़ल्में होने के बाद भी पुष्पा 2 अब तक टिकी हुई है। आने वाले समय में यानी 17 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद रिलीज होने वाली है। इसके लिए भी पुष्पा 2 के मेकर्स ने बड़ी तैयारी कर ली है। 17 जनवरी को इस फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज होने वाला है। बताया जा रहा है कि इसमें फिल्म के एक्स्ट्रा फुटेज होंगे। ऐसे में इसकी कमाई में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।
बाहुबली 2 से कुछ ही पीछे है पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन और सुकुमार की यह फिल्म अब तक भारत में 1224 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। सबसे ज्यादा 805 करोड़ की कमाई इसने हिंदी बेल्ट से की है। वहीं पूरी दुनिया में पुष्पा 2 की दहाड़ सुनी जा रही है। फिल्म ने पूरी दुनिया में अब तक 1730 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके आगे बाहुबली 2 है, जिसने 1788 करोड रुपए कमाए हैं। पहले नंबर पर दंगल है जिसने 2017 करोड़ रुपए कमाए हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म होगी
ऐसे में पुष्पा 2 के सामने बाहुबली 2 से आगे निकलने का मौका है। अगर ऐसा हुआ तो यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म साबित होगी।