भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और पहले सेशन का खेल चल रहा है और इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई है। और इस तरह से भारतीय टीम के सामने इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम ने रखा है।
ओली पोप ने खेली शानदार 196 रनों की पारी
इंग्लैंड की टीम के नंबर तीन के बल्लेबाज ओली पोप ने अकेले दम पर इंग्लैंड की टीम को इस परिस्थिति में पहुंचा दिया है कि इंग्लैंड की टीम यहां से अच्छी खासी लड़ाई कर सकती है। ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया।