भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। और भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में पीछे हो गई है। और अब इंग्लैंड की टीम को वापसी करनी होगी और वापसी के लिए इंग्लैंड की टीम को क्या करना होगा उसके लिए आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड की टीम को खेल के प्रति अवेयर होना होगा: आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने इंग्लैंड की टीम को लेकर कहा कि “मुझे लगता है कि गेम को लेकर अवेयरनेस होना चाहिए। वो गेम से काफी आगे जा रहे हैं, क्योंकि वो काफी तेज रन बनाते हैं। कई बार सिर्फ एक सेशन के लिए आप अपने आत्म-सम्मान को किनारे कर दीजिए, ताकि गेम आपके हिसाब से चले। यह बात आरोन फिंच ने कही है।
आपको बता दें इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच में से दो टेस्ट मैच जीत सकती थी। लेकिन आक्रामक खेलने के कारण इंग्लैंड की टीम को कहीं ना कहीं हार का सामना करना पड़ा है।