महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की है। शिंदे ने सफाई देते हुए कहा कि ये शिष्टाचार भेंट थी। बाला साहब ठाकरे के समय से हम साथ में काम करते थे। कुछ कारणों की वजह से बीच में हमारी मुलाकात नहीं होती थी। वो कारण आपको पता हैं लेकिन अब हम कभी भी मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं। शिंदे ने कहा कि वह भी मुझसे मिलते हैं। हर भेंट का राजनीतिक अर्थ निकालना उचित नहीं है।
ये हैं मुलाकात के मायने
शिंदे ने राज ठाकरे से उनके आवास शिवतीर्थ पर मुलाकात की। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि शिंदे ने इस मुलाकात को सद्भावना भेंट बताया हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावों के लिए गठबंधन की संभावनाओं से जोडक़र देखा जा रहा है। यह मुलाकात बीएमसी चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। दोनों नेता ऐसे समय में मिले हैं जब महाराष्ट्र की राजनीति में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इससे राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है। इस मुलाकात को आगामी चुनावों में शिवसेना और एमएनएस के गठबंधन की संभावना के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कई बार मिल चुके हैं। गणेशोत्सव और दीपावली के अवसरों पर भी उनकी मुलाकातें हुई थीं। विधानसभा में भी दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है।