दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में दीपावली की शाम हैरतअंगेज वारदात सामने आई है। शाम को चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) थे। फायरिंग में आकाश का बेटा कृष घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह लेनदेने का विवाद है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
घर के बाहर थे, तभी आ गए बदमाश
रात करीब 8.30 बजे आकाश अपने बेटे और भतीजे के साथ पूजा करने के बाद घर के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान दो बदमाश पहुंचे। सीसीटीवी में यह नजारा कैद हुआ है, जब स्कूटी पर आए दो बदमाशों में से एक ने पहले आकाश के पैर छुए। जब वे अंदर जाने लगे तो दूसरे बदमाश उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। आकाश के भतीजे ऋषभ ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। आकाश के बेटे कृष पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
70 हजार रुपए का था विवाद
शाहदरा डबल मर्डर केस पर डीएसपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों आकाश, ऋषभ और कृष को गोली लगी है जो आपस में रिश्तेदार हैं। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नाबालिग और मृतक आकाश के बीच 70,000 रुपये को लेकर विवाद था। उस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड नाबालिग है जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप के साथ पहले भी आपराधिक संलिप्तता का रिकॉर्ड है। आरोपी 15-17 दिनों से आकाश को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।