Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsचिंता मत करो,मैं आ गया हूँ…गुना की महिलाओ को गले लगाकर बोले...

चिंता मत करो,मैं आ गया हूँ…गुना की महिलाओ को गले लगाकर बोले सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में हुंकार भरने के लिए तैयार हैं। भाजपा ने हालही में घोषित किये 195 उम्मीदवारों में सिंधिया को भी उनकी सीट रही गुना से टिकट दिया है। वहीँ आज टिकट मिलने के बाद पहली बार सिंधिया गुना के दौरा पर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानो से की बातचीत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ओलावृष्टि से प्रभावित माजरा गांव का दौरा किया।इस दौरान कई पीड़ित महिलाएं सिंधिया से मिलकर रोने लगी। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तमाम महिला को गले लगाकर कहा कि मैं आ गया हूँ चिंता करने की जरुरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैंने सर्वे करा दिया है तुम बिलकुल भी चिंता मत करो अम्मा मैं इसी लिए आया हूँ।

सीएम मोहन और पीएम मोदी का है संकल्प

बता दें गुना में ओला प्रभावित क्षेत्र इमझरा गांव के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा का सबसे पहला हक है। आज हमने इसी का एक स्वरूप देखा है जहां मोहन यादव की सरकार ने 48 घंटे के अंदर आकलन, सर्वे कर एक-एक किसान को स्वीकृति पत्र राशि थमा दी है..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments