Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsUPSC में 5 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार,फिर इस तरह...

UPSC में 5 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार,फिर इस तरह किया IAS में टॉप

देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल करना हिमालय में चढ़ाई करना जितना मुश्किल है। संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सेवाओं में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है।

लेकिन परीक्षा में सफल होना कोई मज़ाक नहीं है और लोग परीक्षा की तैयारी में वर्षों लगा देते हैं।ऐसी ही कहानी है उमा हारथी की जिन्होंने अपने पांचवे प्रयास में यूपीएससी में बाजी मारी और सीधा टॉप ही कर लिया।

कौन है उमा हारथी

उमा हरथी तेलंगाना के नलगोंडा जिले की मूल निवासी हैं। हरथी आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग स्नातक हैं, जिन्होंने यूपीएससी 2022 एआईआर 3 के साथ उत्तीर्ण की।उमा ने इससे पहले चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी और असफल रहीं।लेकिन इसके बावजूद उमा का हौसला नहीं टूटा। उमा ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और आखिरकार सफलता उन्हें मिल ही गई।

फिर इस तरह किया टॉप

उमा ने अपने पांचवें प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा में सफलता हासिल की। उमा ने 2023 में यूपीएससी क्रैक किया और ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानवविज्ञान को चुना था। उमा की यह सफलता कभी न हार मानने की प्रेरणा भी देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments