इश्क…मोहब्बत और प्यार,वैसे तो हर वक्त ही लोग इसकी बाते करते हैं। लेकिन जब महीना फ़रवरी का होता है तो मोहब्बत की दुकानों में प्यार के ग्राहकों की भीड़ जमने लगती है। इसमें भीड़ में आम लोगो से लेकर बी टाउन की बड़े-बड़े सितारे भी शामिल होते है। अब शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वो अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ एक्ट्रेस कुशा कपिला के साथ दिखाई दे रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/C27xOHCB2Hn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
वीडियो में शहनाज और कुशा दोनों वैलेंटाइन पार्टनर की तरह नजर आ रहे हैं और दोनों प्यार के इस वीक में क्या करने वाली है, उसका भी खुलासा कर रही हैं। उनकी वीडियो में नीचे लिखा आ रहा कि सिंगल लोग वैलेंटाइन वीक पर क्या करते हैं और उन दोनों की मस्ती के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 894,307 लाइक्स मिल चुके हैं।
एक्ट्रेस ने बताया प्लान
शहनाज गिल और कुशा कपिला दोनों अपनी नई रील में ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के गाने ‘मेरे ख्वाबो में’ में आए पर मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही हैं। दोनों रील में ‘कैसा है कौन है वो जाने कहां है’ गाने के बोल पर जोर देकर नाच रही हैं और सिंगल लोगों का प्यार के हफ्ते में कैसा हाल होता है, उसे जाहिर कर रही हैं। शहनाज के हर वीडियो और रील की तरह उनका ये लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और काफी पसंद किया जा रहा है।