More
    HomeHindi Newsकैबिनेट मीटिंग में प्रयागराज के विकास, एयरोस्पेस, रक्षा-रोजगार पर हुई चर्चा :...

    कैबिनेट मीटिंग में प्रयागराज के विकास, एयरोस्पेस, रक्षा-रोजगार पर हुई चर्चा : योगी

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग पर कहा कि महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है। राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज के विकास और उससे जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। योगी ने बताया कि महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है। इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं। अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है।

    ब्रांडिंग और विकास के नए द्वार खुलेंगे

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि निवेश से संबंधित कई प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर चर्चा हुई है। युवाओं को स्टार्टअप के लिए चर्चा हुई है। अटल जी की कर्मभूमि बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। 3 जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना पर चर्चा हुई। इनोवेशन ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना पर भी चर्चा हुई है। प्रयागराज वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं और तीनों के बांड जारी होंगे। इससे ब्रांडिंग और विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक सवा 9 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं, जो अविस्मरणी और अकल्पनीय है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments