पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि ये आप-दा वाले बोलते हैं कि केंद्र सरकार काम नहीं करने देती। अगर ऐसा है तो शीशमहल कैसे बन गया। कोरोना में जनता परेशान थी, तब इन्होंने शीशमहल में 3 गुना खर्च किया। दिल्ली वाले बारिश में जलभराव, गर्मी में जलसंकट और ठंड में प्रदूषित हवा से जूझते हैं। ये गरीबों के पक्के मकान नहीं बनने दे रहे।
दिल्ली वाले हर मौसम में झेलते हैं आप-दा, ये शीशमहल बनवाने में व्यस्त : पीएम मोदी
RELATED ARTICLES