उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद चल रही है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के कारण देहरादून एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जा रहा है। विस्तार होने के बाद बड़े विमान भी आसानी से उतर सकेंगे। वर्तमान में एयरपोर्ट पर 185 सीटर यात्री विमान आराम से उतर रहे हैं। सेना के लड़ाकू और सी-17 ग्लोबमास्टर जैसे भीमकाय विमान भी आवाजाही कर चुके हैं। अभी रनवे की लंबाई 2140 मीटर है। 700 मीटर रनवे और मिलने पर रनवे की लंबाई लगभग 2800 मीटर हो जाएगी। वहीं एयरपोर्ट की जद में आने वाले एयरपोर्ट मार्ग को दूसरी तरफ शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा एयरपोर्ट मार्ग बंद कर दिया जाएगा। मौजूदा मार्ग की जगह रनवे का विस्तार किया जाएगा। एयरपोर्ट के रनवे बढ़ाने को थानो वन रेंज से करीब 46 हेक्टेयर जमीन लिया जाना प्रस्तावित है। यह भूमि 700 मीटर लंबाई और 184 मीटर चौड़ाई में है। इस संबंध में वन विभाग, युकाडा और एयरपोर्ट अधिकारियों की संयुक्त टीम सर्वे कर चुकी है। अब प्रस्तावित भूमि का सीमांकन और उसके पेड़ों की गिनती की जाएगी। भूमि हस्तांतरण के बाद भूमि एयरपोर्ट को सौंप दी जाएगी, जिस पर करीब 700 मीटर लंबाई में रनवे का विस्तार किया जाएगा।
यह मार्ग व पुल जद में
अधिकारियों के मुताबिक ऋषिकेश-भानियावाला मुख्य मार्ग से रानीपोखरी पुल के करीब से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला मार्ग इसकी जद में आएगा। इस मार्ग को रनवे के आखिर में जाखन नदी की तरफ वन भूमि पर शिफ्ट किया जाना है। एयरपोर्ट आवाजाही करने के लिए इसी नए मार्ग का इस्तेमाल किया जाना है। ऋषिकेश और गढ़वाल की तरफ से वाया थानो होते हुए रायपुर जाने वाले लोगों को भी इस मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी।
एनटीआरओ को भी किया जाएगा शिफ्ट
एयरपोर्ट रनवे के सटे हुए नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) को भी जमीन मिलने पर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाने के साथ ही बाकी सुविधाओं के लिए अभी भी भूमि की जरूरत है। एयरपोर्ट के आसपास कहीं और भूमि मिली तो उस पर एनटीआरओ को स्थापित किया जा सकता है। फिलहाल एनटीआरओ संस्थान एयरपोर्ट रनवे के करीब स्थित है।