More
    HomeHindi Newsदीपक सक्सेना ने छोड़ा 'कमल' का साथ.. कारण बने पुत्र नकुल नाथ

    दीपक सक्सेना ने छोड़ा ‘कमल’ का साथ.. कारण बने पुत्र नकुल नाथ

    मप्र के छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव का रण तेज होते जा रहा है। एक तरह जहां कमलनाथ के करीबी उनका साथ छोड़ रहे हैं, तो भाजपा आक्रामक रूप से मैदान में डटी हुई है। यहां तक कि 44 साल तक कमलनाथ के साथ रहे उनके राइट हैंड कहे जाने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भी उनका साथ छोड़ चुके हैं। वे भोपाल में भाजपा में शामिल हो गए। यह कमलनाथ के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। दीपक सक्सेना ने 2018 में कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा की सीट छोड़ दी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के साथ आ गए। ऐसे में कमलनाथ का गढ़ दरकने लगा है। कमलनाथ का परिवार जहां छिंदवाड़ा की जनता से 44 साल पुराने रिश्ते की दुहाई दे रहा है, तो खुद को अकेला बताकर पार्टी छोडऩे वालों को गद्दार करार दे रहा है। पिछले दिनों अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

    नकुल नाथ को बता रहे वजह

    जितने भी कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है, वे सब इसके लिए कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुल नाथ को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। विधायक कमलेश शाह ने तो उन पर आदिवासियों के अपमान का आरोप लगा दिया। वहीं दीपक सक्सेना ने भी नकुल नाथ पर हमला बोला है। दीपक का कहना है कि मैं कमलनाथ का सिपाही रहा हूं। जिंदगी भर उनका सम्मान करूंगा, लेकिन मैं नकुल नाथ के नक्शे में फिट नहीं बैठ रहा हूं, इसलिए कांग्रेस छोड़ी है। वहीं उनका यह भी कहना है कि उनके बेटे जय सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में एक ही घर में दोहरी नीति नहीं चलनी चाहिए, इसलिए वे भाजपा में शामिल हो गए। कमलनाथ ने भी मंगलवार को उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन पाई और दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments