भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से निजी कारण का हवाला देते हुए दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट कोहली तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं कुछ ही दिन पहले विराट कोहली के दोस्त एबी डीविलियर्स ने यूट्यूब पर विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की जानकारी दी थी। लेकिन डीविलियर्स ने यू टर्न लिया है।
विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की जानकारी गलत थी: एबी डिविलियर्स
SA20 लीग के दौरान दैनिक भास्कर ने डीविलियर्स से बातचीत की जहां उनसे विराट कोहली पर सवाल किया गया। यहां डीविलियर्स ने अपने दावे को गलत कहा। वो बोले क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझसे बड़ी गलती हो गई थी। वो जानकारी (विराट के दूसरी बार पिता बनने की) गलत थी। यह बात डिविलियर्स ने कही है।