Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsCSK VS RCB: अनुज रावत और कार्तिक की साझेदारी की बदौलत चुनौतीपूर्ण...

CSK VS RCB: अनुज रावत और कार्तिक की साझेदारी की बदौलत चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है इस पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना दिए हैं और 174 रनों की चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने रख दी है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और बेंगलुरु ने एक वक्त पर बिना किसी नुकसान के 41 रन बना दिए थे। लेकिन उसके बाद जैसे ही फाफ डू प्लेसी आउट हुए बेंगलुरु के खिलाड़ियों के विकेटों की झड़ी लग गई और 78 रनों पर बेंगलुरु के पांच विकेट गिर गए थे।

78 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के बीच 95 रनों की शानदार साझेदारी हुई। और इसी साझेदारी की बदौलत बेंगलुरु की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से अनुज रावत ने 25 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की बदौलत 48 रनों की पारी खेली। तो वही दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में 38 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 30 रन देकर 4 सफलता हासिल की। इसके अलावा दीपक चाहर को एक सफलता मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments