More
    HomeHindi NewsHaryanaभर्ती रोको गैंग की तमाम बाधाओं को किया पार.. हरियाणा में इतने...

    भर्ती रोको गैंग की तमाम बाधाओं को किया पार.. हरियाणा में इतने युवाओं को धड़ाधड़ नौकरी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का मेरिट पर युवाओं को धड़ाधड़ रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है। आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है। योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेगी, युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें। इससे पहले सीएम ने हरियाणा के 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का होने की और आजीवन भविष्य सुरक्षित होने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।

    युवाओं का उत्साहवर्धन किया

    संत कबीर कुटीर पर अनुसूचित जाति युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। सीएम नायब सिंह ने कहाकि हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाने में हमारे कामगार और दलित समाज के युवाओं का सराहनीय योगदान है। भाजपा सरकार गरीबों- दलितों के लिए समर्पित हैं। बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के उत्थान के लिए हम राजनीति में आए हैं। सरकारी नौकरियों में,उद्यमों में और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे समाज के युवाओं का उन्होंने उत्साहवर्धन भी किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments