पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सारे रिकॉर्ड टूट गए 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और आईपीएल और T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े रनों के लक्ष्य का पीछा भी कर लिया
इस मुकाबले में जॉनी बेरेस्ट्रोज़ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का अहम योगदान पंजाब किंग्स की जीत में रहा। अब इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने बड़ा बयान क्रिकेट को लेकर दिया है।
पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान सैम करन ने कहा कि ” क्रिकेट अब बेसबॉल बनता जा रहा है। इसी शब्द में उन्होंने सब कुछ कह दिया। सैम करन का इस आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं चल रहा है लेकिन टीम ने उन्हें कार्यवाहक कप्तान बनाया हुआ है।