Tuesday, June 25, 2024
HomeHindi NewsBihar Newsएनडीए में स्पीकर पद के लिए दरार.. जेडीयू ने साफ किया अपना...

एनडीए में स्पीकर पद के लिए दरार.. जेडीयू ने साफ किया अपना स्टैंड

लोकसभा स्पीकर के लिए 24 जून को चुनाव होना है और इंडिया गठबंधन भी अपना प्रत्याशी उतारेगा। इस बीच खबर है कि जेडीयू और टीडीपी ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद पर दावा ठोक दिया है। ऐसे में भाजपा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। भाजपा नेता प्रयास कर रहे हैं कि सर्वसम्मति बनाकर अध्यक्ष भाजपा का ही बनाया जाए। वहीं इंडिया गठबंधन ने डिप्टी स्पीकर पद पर दावा ठोका है। उसका कहना है कि अगर यह पद उसे नहीं मिला तो वह स्पीकर के उम्मीदवार को मैदान में उतारेगा। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि एनडीए कैसे सहयोगियों और विपक्ष को मनाता है।

इंडिया गठबंधन के बयान आपत्तिजनक : जेडीयू

जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा कि स्पीकर का पद सदन का सबसे मर्यादित पद होता है। इस पद के लिए पहला हक सत्तारूढ़ पार्टी का होता है। इंडिया गठबंधन की मांग और उनके बयान आपत्तिजनक हैं। भाजपा या एनडीए गठबंधन का उस पद पर पहला हक है और हमारी पार्टी का मानना है कि भाजपा गठबंधन की बड़ी पार्टी है, इसलिए उसका अधिकार पहले है। त्यागी ने कहा कि हम 35 साल से एनडीए में हैं। एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा ने जेडीयू को तोडऩे की कोशिश की हो।

इसलिए अहम है स्पीकर का पद

स्पीकर का पद अहम होता है। बिल या सांसदों की अयोग्यता पर फैसला स्पीकर को करना होता है। विश्वास मत के दौरान वोटिंग का फैसला स्पीकर का होता है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार एक मत से इसलिए गिर गई थी, क्योंकि स्पीकर ने एक सदस्य को वोटिंग का अधिकार दे दिया था। इसलिए भाजपा चाहती है कि स्पीकर उसका हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments