More
    HomeHindi NewsDelhi Newsअयोध्या जाने पर कांग्रेसियों ने की बदसलूकी.. कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा का...

    अयोध्या जाने पर कांग्रेसियों ने की बदसलूकी.. कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा का इस्तीफा

    कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई और मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला। राधिका ने कहा कि आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे।

    कांग्रेस के अंदर अन्याय है, न्याय नहीं मिल रहा : अनुराग

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राधिका खेड़ा के साथ दुव्र्यवहार और अत्याचार किया गया। प्रियंका चतुर्वेदी हों या अंकिता दत्ता हों, कांग्रेस की अनेक कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिल पाया। प्रियंका गांधी कहती थीं कि लडक़ी हूं लड़ सकती हूं, लेकिन वे न अपनी टिकट के लिए लड़ पाईं न महिला प्रवक्ताओं और मीडिया प्रबंधन वाली कांग्रेस की नेत्रियों के लिए लड़ पाई। इससे पता चलता है कि कांग्रेस के अंदर अन्याय है, न्याय नहीं मिल रहा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments