Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsमप्र में कांग्रेस हो जाएगा हॉफ.. कमल नाथ के साथ आ सकते...

मप्र में कांग्रेस हो जाएगा हॉफ.. कमल नाथ के साथ आ सकते हैं इतने MLA

कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। अगर ऐसा हुआ तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा सदमा होगा। साथ ही कांग्रेस के हॉफ होने का अंदेशा भी है। दरअसल, कमलनाथ बीजेपी में अकेले नहीं जाएंगे। बीजेपी चाहती है कि कमलनाथ आएं तो बड़ी संख्या में वह विधायकों को लेकर भी आएं। हालांकि मध्य प्रदेश में बीजेपी को विधायकों की जरूरत है नहीं, वह लेकिन कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। ऐसे में करीब 22 से 30 तक विधायक कांग्रेस छोडक़र आ सकते हैं।
ज्यादातर कमलनाथ समर्थक हैं विधायक
2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा था। प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव लड़ाने में कमलनाथ का अहम योगदान रहा है। ऐसे में अधिकांश लोग इनके समर्थक ही है। कई विधायक और पूर्व विधायक के साथ महापौर भी उनके साथ आ सकते हैं। अगर 22 से अधिक विधायक उनके साथ आते हैं तो दलबदल कानून लागू नहीं होगा। एमपी में कांग्रेस विधायकों की संख्या अभी 63 है। छिंदवाड़ा विधानसभा की सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। बालाघाट, सिवनी, मुरैना, जबलपुर समेत कई जिलों में कमलनाथ का प्रभाव है। ऐसे में यहां के विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments