छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास में शिफ्ट होने के पूर्व सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने पूजा के बाद वरिष्ठ स्वजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित परिवारजन मौजूद रहे। सीएम अब इसी भवन में रहेंगे। गौरतलब है कि सीएम से मिलने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और वे उनका आतिथ्य भाव से स्वागत भी करते हैं। नए भवन में जाने के बाद सीएम ने वहां की व्यवस्थाएं देखीं।
