More
    HomeHindi NewsHaryanaशपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में सीएम नायब सिंह.. रुके कार्यों...

    शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में सीएम नायब सिंह.. रुके कार्यों पर यह दिए निर्देश

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन मोड में हैं। उन्होंने संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की और रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने के निर्देश दिए। सभी नगर निगम आयुक्तों की अहम बैठक 24 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होगी।

    मंत्री भी काम में जुटे

    हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है। शहर को पॉलीथिन-अतिक्रमण व जाम मुक्त शहर के एजेंडे पर हमें आगे बढऩा होगा। राव नरबीर जिला गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने बैठक में गुरुग्राम शहर के विकास को लेकर अपना विजन और एजेंडा रखते हुए कहा कि सभी अधिकारी दिवाली तक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। शहर की सडक़ों व जलभराव को लेकर उन्होंने कहा कि सडक़ों के निर्माण या मरम्मत से पहले ड्रेनेज सिस्टम की सफाई की जाए।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह जुबान के धनी

    कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बिना खर्ची, बिना पर्ची के योग्य युवाओं को रोजगार देकर सरकार ने हजारों परिवारों को दिवाली का नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह जुबान के धनी हैं, जिन्होंने सीएम बनते ही करीब 25 हजार युवाओं को नौकरी दी। रणबीर गंगवा हिसार के बरवाला में किसान रेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को और कैथल में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments