More
    HomeHindi NewsHaryanaअचानक खेत में पहुंच गए सीएम नायब सैनी.. किसानों को दी यह...

    अचानक खेत में पहुंच गए सीएम नायब सैनी.. किसानों को दी यह दिलासा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इन दिनों लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में व्यस्त हैं। इसी बीच वे अचानक फतेहाबाद पहुंचे और गेहूं के खेतों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे किसान भाइयों के मेहनत की फसल पक कर तैयार है और दूसरी तरफ आपकी हरियाणा सरकार समर्थन मूल्य पर आपका दाना-दाना खरीदने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीदी की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 72 घंटे के अंदर आपकी मेहनत का पैसा आपके खाते में होगा।

    मुआवजा देने के दिए निर्देश

    सीएम नायब सैनी ने वर्ष 2022 में गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमे की फसल और 2023 में घग्घर नदी में आई बाढ़ से खराब हुई फसलों का अटका हुआ मुआवजा किसानों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का मुआवजा अटकाने और लटकाने वाली सरकार नहीं है। किसानों के हक का एक-एक पैसा सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा।

    गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था

    सीएम नायब सैनी फतेहाबाद जिले के रतिया स्थित गुरुद्वारा श्री अजीतसर साहिब पहुंचे और मत्था टेक कर गुरु साहब का आशीष प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु चरणों में समस्त हरियाणावासियों की सुख और समृद्धि के लिए अरदास लगाई। अपने गुरुओं के दिखाए सेवा और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए सेवा कार्य में समर्पित रहूंगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments