हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नवनियुक्त 7471 टीजीटी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं तो अब इस बात को मंचों से भी बोलता हूं कि कांग्रेस का पेट खराब हो गया है क्योंकि बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी दी जा रही है। उनके पास जब कोई भी रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने एक भर्ती रोको गैंग खड़ा कर दिया। मैं पूर्व सीएम मनोहर लाल जी को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं कि जिन्होंने इतना बड़ा स्टैंड लेकर के हरियाणा प्रदेश के युवाओं हेतु बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी का सिस्टम बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है। यह उनकी तपस्या का परिणाम है। सीएम ने कहा कि गब्बर फिल्म का डायलॉग मेरे ध्यान में आता है। एक मां बच्चे को बोलती है कि बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा। मैं हरियाणा के युवाओं को कहना चाहता हूं कि भाई इन पर्ची- खर्ची वालों से चौकस हो जाओ।
किसी ने 5 पैसा नहीं दिया होगा
सीएम नायब सिंह ने कहा कि जब कार्यकर्ता और बाकी लोग मुझसे कहते हैं कि बच्चा मेहनत पर लगा है तो मैं कहता हूँ यही तो हमारी सरकार की काबिलियत है कि बच्चा मेहनत पर नौकरी लगा है। नहीं तो 2014 से पहले पर्ची के साथ खर्ची भी चलती थी और खर्ची के साथ-साथ लिस्ट भी बदलती थी। मैं आज बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि एक भी बच्चे ने नौकरी लगने के लिए किसी को 5 पैसे नहीं दिए हैं। उन्होंने नवनियुक्त 7471 टीजीटी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को बधाई दी।
रिजल्ट बिना पर्ची बिना खर्ची के निकाले गए
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने रिजल्ट तैयार होते ही घोषित करने का काम किया है। जनवरी में 745 पदों पर रिजल्ट निकाला, फरवरी में 11831, मार्च में 11604 पद घोषित किए। जून में 1131 और जुलाई में 7765 पदों पर रिजल्ट बिना पर्ची बिना खर्ची के निकाले गए। हमारी सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के 1 लाख 41 हजार नौकरियां दी हैं। पहले अखबारों में ये खबर छपने लगती थी कि इस बार की लिस्ट में फलाने मंत्री का बेटा होगा और फलाने अधिकारी की साली। अब अखबार में खबरें छपती हैं रिजल्ट आने के बाद और खबर ये छपती है कि एक रिक्शा चलाने वाले का बेटा बना एचसीएस। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इतना बदला है हमारा हरियाणा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा और दृढ़ संकल्प से ही बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देना संभव हुआ है।