More
    HomeHindi Newsसीएम धामी ने बदरी नारायण की पूजा-अर्चना की.. कपाट बंद होने में...

    सीएम धामी ने बदरी नारायण की पूजा-अर्चना की.. कपाट बंद होने में 4 दिन बाकी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-अर्चना के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर संपूर्ण विधि-विधान से प्रभु बदरी नारायण की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। सीएम धामी ने इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालु व स्थानीय लोगों की सुविधाओं के उन्नयन के लिए संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

    देवभूमि के समग्र विकास के लिए हैं संकल्पित

    तीर्थ पुरोहितों, बद्रीनाथ धाम व्यापार संघ एवं स्थानीय लोगों ने सकुशल यात्रा संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि के समग्र विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के वैभव की पुनस्र्थापना हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

    दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। सभी ने बहुत संतोष व्यक्त किया है। यात्रा बहुत अच्छी तरह संपन्न हुई है। कपाट बंद होने में अभी 4 दिन का समय बाकी है। फिर भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।

    देवभूमि रजत उत्सव ने विशेष बनाया

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि धर्मनगरी हरिद्वार में मोक्षदायिनी मां गंगा का दर्शन एवं पूजन सदैव ही विशेष एवं आत्मिक सुख देने वाला होता है। इस बार ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के अवसर पर यहाँ आयोजित गंगा दीप महोत्सव, ड्रोन शो सहित अन्य कार्यक्रमों ने इसे और भी विशेष बना दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments