ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम है चिडिय़ा उड़। इसका निर्माण हरमन बावेजा और विक्की बहर ने किया है। इसमें एक ऐसी लडक़ी सहर की कहानी है जो राजस्थान के एक गांव से सपना का उड़ान लेकर मायानगरी मुंबई आई है । 90 के दशक की इस कहानी में बताएं बताया गया है कि अपराध और जिस्मफरोशी के दलदल में वह लडक़ी फंस जाती है। वह खुद को वेश्यालय की जंजीरों से मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ती है, लेकिन उसके रास्ते में कादिर खान यानी जैकी श्रॉफ खड़ा रहता है। जैकी श्रॉफ का इस बदनाम दुनिया पर राज चलता है। हाल ही में चिडिय़ा उड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ सिकंदर, खेर और भूमिका मीणा का रोल है। सीरीज की कहानी 1990 के दशक की मुंबई की खतरनाक दुनिया की है जिसमें अंडरवर्ल्ड है, जिस्मफरोशी है तो गांव से आने वाली लड़कियों की व्यथा भी है। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। दरअसल यह वेब सीरीज आबिद सुरती के मशहूर उपन्यास केज पर आधारित है।
फ्री देख सकेेेंगे वेब सीरीज
वेब सीरीज पर कादिर खान की भूमिका निभाने वाले जैकी श्रॉफ कहते हैं कि चिडिय़ा उड़ की दुनिया उतार-चढ़ाव से भरी है। यह एक ऐसी कहानी है, जहां जिंदा रहना ही अंतिम खेल है। यही वजह है कि हर किरदार अपनी लड़ाई लड़ रहा है। सहर का किरदार निभाने वाली भूमिका मीना बताती हैं कि यह मेरे लिए बढिय़ा मौका साबित हुआ है। सहर नाम की लडक़ी एक ऐसी योद्धा है जो हालात के आगे झुकने से इंकार कर देती है। यह अस्तित्व के लिए लड़ाई की कहानी है। बहरहाल इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इसे 15 जनवरी 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री देखी जा सकती है।