सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं और 166 रनों की चुनौती सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने रख दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका शिवम दुबे ने 24 गेंद में 41 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35 रन जरूर बनाए लेकिन उसके लिए उन्होंने 30 गेंदे खेल ली और उनकी बेहद धीमी परी रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 और जडेजा ने 31 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के गेंदबाज काफी किफायती रहे। कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 29 रन दिए और एक सफलता भी हासिल की।