पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपने सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को कुछ सुझाव देना चाहता हूं। संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर इस घटना पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए क्योंकि देश उनके साथ खड़ा है। आतंकी, आतंकी हैं और कुछ नहीं हैं वो, उसका कोई धर्म नहीं है। एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करके दुनिया के सामने देश की भावना को व्यक्त किया जाना चाहिए। हमें अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में सत्ताधारी और विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें। अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे।
जुमे की नमाज पर दी जाएगी श्रद्धांजलि
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (एआईईओ) के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा कि बहुत ही दुखद हमला है। जितनी निंदा की जाए वो कम है। हम सबको एक होकर इसका मुकाबला करना होगा। हमने तमाम मस्जिदों से खास तौर पर जामा मस्जिदों से, मदरसों से गुजारिश कर दी है कि जुमे की नमाज में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जो लोग इस हमले में शहीद हो गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की जाएगी। तमाम इमाम आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादी शैतान होता है। पाकिस्तान भारत में जिस तरह आतंकवाद फैलाता है, उसे जवाब देने के लिए भारत तैयार है। जवाब जरूर दिया जाएगा। देश को एक होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।
राहुल भी जा रहे जम्मू-कश्मीर
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में हमने पूरा सहयोग देने की बात कही है। राहुल गांधी आज कश्मीर जा रहे हैं ताकि पीडि़त लोगों को सांत्वना दे सकें। सरकार जो भी उचित कदम उठाना चाहती है वह उठाए और हम सरकार के साथ हैं। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आतंकवादियों ने हर भारतवासी को असहनीय दर्द और चोट पहुंचाई है। इसका बदला लिया जाना चाहिए। इंडिया गठबंधन ने सरकार से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ के संघर्ष में हम आपके साथ हैं। आप वो कदम उठाएं जो देश हित में हों।