राज्य सरकार के दो वर्षो के कार्यकाल पूर्ण होने पर रुद्रप्रयाग पहुँचे सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन दो सालों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में महत्वपूर्ण विकास कार्य किये हैं। कैबिनेट मंत्री महाराज ने बताया कि राज्य मे पंचायतों को सशक्त करने,नारी शक्ति सशक्तिकरण, शिक्षा,स्वास्थ्य,गरीबों के कल्याण,किसानों के उत्थान,युवाओं के कल्याण के अलावा पर्यटन के क्षेत्र मे अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं प्रदेश में सड़कों का विस्तार होने से कनेक्टिविटी भी बढी है। वहीँ मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड से एक बार फिर से पांचो सीटों पर कमल का फ़ूल खिलेगा,सभी प्रत्याशी भारी मतो से जीत दर्ज करेंगे,
रुद्रप्रयाग पहुँचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दो सालों मे किये विकास कार्यों का रखा ब्यौरा
RELATED ARTICLES