हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा जल्द हो सकता है। उनके दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज बताए जा रहे हैं। बीजेपी अनिल विज समेत दो विधायकों को शपथ देने की तैयारी में है, लेकिन अनिल विज शपथ लेने के लिए राजी नहीं हैं। ऐसे में आलाकमान उन्हें मनाने का प्रयास कर रहा है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है। ऐसे में पार्टी प्रयास कर रही है कि इससे पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा हो जाए, ताकि सरकार का कामकाज सुचारू तरीके से चलता रहे।
हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार व विभाग का बंटवारा जल्द.. अनिल विज को मनाने में जुटी भाजपा
RELATED ARTICLES