भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के नंबर चार के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 36 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की बदौलत 59 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा महान खिलाड़ी विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
श्रेयस अय्यर ने किया नया कारनामा
अय्यर भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथी बार उन्होंने यह कारनामा कर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की बराबरी की।
इस लिस्ट में सात बार के साथ वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर हैं और एमएस धोनी दूसरे नंबर पर, जिन्होंने पांच बार ऐसा किया है।
बता दें अय्यर इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होने वाले थे, लेकिन विराट कोहली के चोटिल होने के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। अय्यर ने मैच के बाद खुद इस बात का खुलासा किया।