कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एक हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली है। राजस्थान रॉयल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक ऐसी करिश्माई पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिला दी है जिस मुकाबले में राजस्थान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से जोस बटलर ने 60 गेंद में नो चौके और 6 छक्कों की बदौलत 107 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 13 गेंद में 26 रनों की पारी खेली। पराग ने भी 14 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से वैभव अरोड़ा सबसे महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने 45 रन खर्च किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी चार ओवर में 50 और देकर महंगे साबित हुए।