More
    HomeSportsBGT Seriesएडिलेड टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं बुमराह, क्या खेलेंगे...

    एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं बुमराह, क्या खेलेंगे ब्रिस्बेन टेस्ट?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार सामना करना पड़ा है। केवल ढाई दिन में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को हराते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार तो मिली ही है इसी के साथ एक बड़ा झटका भी लगा है और वह जसप्रीत बुमराह को लेकर है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार होते नजर आए हैं।

    एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को हुई थी दर्द की शिकायत

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान 81वे ओवर में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो अचानक उन्हें पैर में दर्द हुआ और उन्होंने मैदान पर ही ट्रीटमेंट लिया। हालांकि बुमराह ने गेंदबाजी करना चालू रखी लेकिन उसके बाद जब जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने तेज गति से गेंदबाजी नहीं की बड़े ही सामान्य गति से उन्होंने गेंदबाजी की। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में फुल फिटनेस के साथ खेलते दिखाई देंगे? इस पर फिलहाल सवालिया निशान नजर आ रहा है।

    बुमराह की चोट को लेकर अब तक नहीं आई है कोई भी खबर

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान जो चोट की समस्या हुई थी उसको लेकर अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। और ना ही यह बताया गया है कि वो चोटिल हैं या फिट हैं? इसका मतलब बुमराह हो सकता है ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में फुल फिटनेस के साथ खेलते दिखाई दें क्योंकि अगर बुमराह पूरी तरह से चोटिल हो गए होते तो अब तक खबर आ चुकी होती।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments