More
    HomeHindi Newsभाजपा ने खेला सेफ गेम.. दूसरी लिस्ट में इनके नाम पर मुहर

    भाजपा ने खेला सेफ गेम.. दूसरी लिस्ट में इनके नाम पर मुहर

    लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 72 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने बगैर जोखिम उठाते हुए सेफ गेम खेला है। नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दिया गया है, तो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मैदान में उतारा है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 33 प्रतिशत टिकट काटे हैं। भाजपा अब तक 267 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है।
    मप्र से इनके नाम
    मप्र की उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया को दोबारा मौका मिला है। छिंदवाड़ा में नकुल नाथ के विरुद्ध विवेक बंटी साहू मैदान में हें, तो बालाघाट से भारती पारधी और धार सावित्री ठाकुर को टिक दिया गया है। 72 सीटों पर भाजपा ने 15 महिलओां को टिकट दिए हैं, जो कि करीब 20 प्रतिशत है।
    इतने टिकट का ऐलान
    भाजपा की सूची में दिल्ली की दो, दादर एवं नगर हवेली की एक, गुजरात की 7, हरियाणा की 6, हिमाचल की 2, महाराष्ट्र-कर्नाटक की 20-20, तेलंगाना की 6, त्रिपुरा की एक और उत्तराखंड की 2 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हें। भाजपा ने 10 एससी, 9 एसटी को मौका दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments