भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है। और इस बड़ी सीरीज के लिए टीम इंडिया ने थोड़ी देर पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तो वहीं लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे अभिमन्यु इस्वरन को भी मौका मिल गया है। तो वहीं मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्ण को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।
कुलदीप यादव ग्रोइंन इंजरी के कारण टीम में नहीं चुने गए
भारतीय टीम ने अपनी जो स्क्वायड का ऐलान किया है उसमें कुलदीप यादव का नाम नहीं है। क्योंकि कुलदीप यादव सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे उनको ग्रोइन में चोट बताई जा रही है इस वजह से कुलदीप यादव टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल गई है। नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में T20 सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिल गई है। वही अक्षर पटेल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वही विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह मिली है और केएल राहुल को भी टीम में जगह मिल गई है।
कुछ इस तरह की है टीम इंडिया की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ट्रैवलिंग रिजर्व
मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद