More
    HomeHindi NewsCrime5 करोड़ की सुपारी और सोने का कारोबार.. बांग्लादेशी सांसद की हत्या...

    5 करोड़ की सुपारी और सोने का कारोबार.. बांग्लादेशी सांसद की हत्या पर आया अपडेट

    बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हुई हत्या पर कई अपडेट सामने आए हैं। अजीम की हत्या के लिए बांग्लादेश की करेंसी में 5 करोड़ टका की सुपारी दी गई थी। सांसद की हत्या भारत के पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एक फ्लैट में की गई थी। हत्या में शामिल अपराधी बांग्लादेशी हैं। यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित वारदात थी। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक सांसद अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था। इसी को लेकर उनके सहयोगी अख्तरुज्जमां से तनातनी चल रही थी। अख्तरुज्जमां ने अमानुल्लाह को अजीम की सुपारी दी और दो और साथियों मुस्तफिजुर और फैसल के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपा बिना पासपोर्ट के भारत आए थे। वे कोलकाता और यहां पर किराए से एक फ्लैट ले लिया। यहीं पर सांसद अनवारुल अजीम की हत्या हुई।

    सूटकेस में भर दिया था शव

    तीनों आरोपियों ने अजमीन की फ्लैट में हत्या की और शव को टुकड़ों में काटकर दो सूटकेस में भर दिया। शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए कोलकाता के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि जिस भारतीय को शव को ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा गया है, उस टैक्सी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

    अजीम की छवि भी दागदार रही

    अजीम का गृहनगर जेनैदाह बॉर्डर के पास है, जो कि आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम रहा है। सांसद अनवारुल अजीम की छवि भी दागदार रही है और वह इंटरपोल की सूची में शामिल भी रहे हैं। अजमी पर 21 मामले दर्ज थे और वह हत्या के 3 मामले में शामिल थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments