साल 2019 का विश्व कप न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को हराते हुए पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई हो गया था और बाउंड्री काउंट के तौर पर इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।
उस मुकाबले में कुमार धर्मसेना और मराइस इरास्मस अंपायरिंग कर रहे थे। और अब मराइस इरास्मस ने अपनी उस गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि मेरी इस गलती की वजह से इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का फाइनल जीत लिया।
कुछ इस प्रकार हुआ था फाइनल का निर्णय
इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को तीन गेंद में जीत के लिए 9 रनों की आवश्यकता थी। बेन स्टोक्स ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला और दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी फील्डर मार्टिन गुप्टिल ने थ्रो किया और वो थ्रो सीधा बेन स्टोक्स के बल्ले में जाकर टकरा गया और गेंद बाउंड्री लाइन पर चली गई। और अंपायर ने 6 रन दे दिया। और अब अंपायर ने कहा है कि उसे 6 रन नहीं देना था वह पांच रन ही थे क्योंकि बेन स्टोक्स दूसरा रन नहीं ले पाए थे।
मराइस इरास्मस ने इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए यूके के डेली टेलीग्राफ को बताया कि “अगली सुबह मैंने नाश्ता करने के लिए अपने होटल के कमरे का दरवाज़ा खोला और कुमार ने उसी समय अपना दरवाज़ा खोला और उन्होंने कहा, ‘क्या आपने देखा कि हमने एक बड़ी गलती की है?