भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और भारतीय टीम दूसरे सेशन में ही 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से न्यूजीलैंड की फिरकी के जाल में फंस गए हैं। मिचेल सैंटनर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को नचाकर रख दिया है।
न्यूजीलैंड के 259 रनों के जवाब में 156 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के 259 रनों के जवाब में सिर्फ 156 रनों पर ऑल आउट हो गई है और न्यूजीलैंड की टीम ने 103 रनों की बड़ी बढ़त इस टेस्ट मैच में हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किये हैं।
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 18 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 18 और सरफराज खान ने 11रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 2 और साऊदी ने 1 सफलता हासिल की।