उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है। इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। कोई इसे बड़ा मंगल कहता है कोई बुढ़वा मंगल कहता है। इस बार ये बुढ़वा मंगल और भी विशेष है क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है, जब बजरंगबली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे। ये इतनी बड़ी खुशी है कि शायद हम सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होते होंगे।
सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होंगे.. बुढ़वा मंगल पर यह बोले मोदी
RELATED ARTICLES