पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच आज से रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और बारिश की वजह से सिर्फ दो सेशन का ही खेल हो सका। लेकिन इन दो सेशन में पाकिस्तान की टीम ने एक अच्छी रिकवरी कर ली है। जबकि एक वक्त पर पाकिस्तान की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 16 रन हो गया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने चार विकेट नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम
रावलपिंडी टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ दो गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल सके। बाबर आजम को शोरीफुल इस्लाम ने आउट किया। उनका एक शानदार कैच विकेटकीपर लिटन दास ने लपका। बाबर आजम इसी तरह से लगातार आउट हो रहे हैं और साल 2024 में बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट में एक भी अर्धशतक तक नहीं निकल पाया है। बाबर आजम का आखिरी टेस्ट शतक साल 2022 में आया था। तो वही वनडे शतक अगस्त 2023 में आया था। तब से बाबर आजम छोटी-छोटी परियां तो खेल रहे हैं लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं।