पाकिस्तान और यूएसए की टीम के बीच गुरुवार 6 जून को खेले गए T20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर में पहुंचे इस मुकाबले में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। बाबर आजम की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम की टीम को पाकिस्तान की टीम की कोई चिंता नहीं है उन्हें सिर्फ अपने रन से मतलब है। क्योंकि उन्होंने 43 गेंद में 44 रनों के धीमी पारी खेली।
बाबर आजम की इस धीमी परी की बदौलत उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो बाबर आजम कभी नहीं चाहेंगे। क्योंकि बाबर आजम का अब उस लिस्ट में नाम आ गया है जिस लिस्ट में कोई भी नहीं रहना चाहता है।
दरअसल पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 में 110 या उससे कम की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पारी (कम से कम 30 गेंद खेली) खेलने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह 12वीं बार है जब बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में 30 या उससे ज्यादा गेंद खेली है औऱ उनकी स्ट्राईक रेट 110 या उससे कम रही है। बाबर आजम ने इस लिस्ट में अफगानिस्तान के असगर अफगान और जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है।