More
    HomeHindi Newsबाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड

    बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच इस वक्त ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 29 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस 29 रनों की पारी के साथ ही बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और हाशिम अमला के साथ इस रिकॉर्ड की संयुक्त रूप से बराबरी कर ली है।

    छोटी सी पारी के साथ बाबर आजम ने कर दिया कमाल

    बाबर वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है और इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला की बराबरी की। 

    बाबर पाकिस्तान के दसवें खिलाड़ी बने हैं, जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, सईद अनवर, शाहीद अफरीदी, शोएब मलिक, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, सलिम मलिक, मोहम्मद हफीज और इजाज अहमद ने यह कारनामा किया था। 

    आपको बता दें बाबर आजम काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। बाबर आजम ने 2023 के एशिया कप में नेपाल के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में आखिरी शतक लगाया था. उसके बाद से बाबर आजम ने अर्धशतक तो जरूर लगाए हैं लेकिन शतक का सूखा बढ़ता जा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments