पाकिस्तान की टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच मिकी आर्थर पर बड़ा आरोप लगाया है। मोहम्मद हफीज ने कहा है कि बाबर आजम और उनके पूर्व कोच ने फिटनेस कल्चर को पाकिस्तान की टीम में तवज्जो नहीं दी।
बाबर आजम ने खत्म कर दिया पाकिस्तान की टीम में फिटनेस का कल्चर :मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान की टीम के पूर्व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मोहम्मद हफीज ने बाबर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “जब हम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे तो मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दें। मैंने ट्रेनर से पूछा कि आप मुझे बताइए कि खिलाड़ियों के फिटनेस का स्टैंडर्ड क्या है। उसने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि छह महीने पहले टीम डायरेक्टर, कोच और कप्तान ने हमसे ये कहा था कि इस वक्त फिटनेस हमारी प्राथमिकता नहीं है और आपको इन खिलाड़ियों का फिटनेस नहीं चेक करना है। उन्हें अपने हिसाब से क्रिकेट खेलने दीजिए। छह महीने बाद जब मैंने इन प्लेयर्स को देखा तो इनका फैट लेवल काफी बढ़ गया था। वहीं स्टैमिना चेक करने के लिए खिलाड़ियों का जो दो किलोमीटर का ट्रायल होता है, कुछ खिलाड़ी उस दो किलोमीटर की दौड़ को पूरा नहीं कर पाए। ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था। जब आप इस तरह से फिटनेस को नजरंदाज करेंगे तो फिर इसी तरह के नतीजे आएंगे।


